Nirbhaya के मुजरिमों को लटका दो, Country का सबसे बड़ा जल्लाद बोला | वनइंडिया हिंदी

2019-12-04 14,255

The whole country is protesting over Hyderabad horror. There is a demand to hang the culprits of this disgusting incident immediately. On the other hand, Pawan Singh, the only executioner in the country, is also angry. Pawan, a resident of Meerut, has said that if the government had hanged Nirbhaya's killers, the doctor in Hyderabad would have survived.

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हुए गैंगरेप और निर्मम हत्या से पूरा देश आक्रोशित है। इस घिनौनी वारदात के दोषियों को तुरंत फांसी देने की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ घटना से देश में एकमात्र बचे फांसी देने वाले जल्लाद पवन सिंह भी गुस्से में हैं। मेरठ के रहने वाले जल्लाद पवन ने कहा है कि अगर निर्भया के हत्यारों को सरकार फांसी पर लटका चुकी होती तो शायद हैदराबाद में डॉक्टर बच गई होती।

#Hyderabad #HyderabadHorror #NirbhayaCase

Videos similaires